Maharashtra Bijli Bill Kaise Check Kare ऑनलाइन

महाराष्ट्र बिजली बिल (महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें, महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे देखें, मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरे, महाराष्ट्र बिजली बोर्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है) Maharashtra Electricity Bill (How to Check Maharashtra Electricity Bill, maharashtra electricity bill check, maharashtra bijli bill kaise check kare, maharashtra bijli bill kaise dekhe, maharashtra bijli bill check, maharashtra bijli bill kaise bhare)

तो दोस्तों आज के इस टाइटल को पढ़कर आपको पता लग ही गया होगा। की आज हम maharashtra bijli bill kaise check kare बताने वाले है। अगर महाराष्ट्र की बात करें, तो यह भारत का सबसे ज़्यादा स्मार्ट राज्य है। जहाँ हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन तो होता ही है। ऐसे ही बिजली कनेक्शन भी सब के घर पर है ही और बिजली कनेक्शन है तो हर प्रति महीने बिजली का बिल भी घर आ ही जाता है। तो आज हम आपको ऑनलाइन ही महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें बताने वाले है। आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये।

maharashtra bijli bill kaise check kare करने के कई सारे तरीके है, जिनमें से कई आसान है और कई मुश्किल भी है। लेकिन हम आपको बिलकुल ही आसान तरीके से बिजली बिल कैसे चेक करें बताने वाले है। महाराष्ट्र में बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन या कंप्यूटर ही आपको पास होना चाहिए।

महाराष्ट्र बिजली बिल चेक करने के लिए दूकानदार पैसे भी लेते है। अगर आप खुद बिजली चेक करने महाराष्ट्र बिजली विभाग में जाते है। तो आपके पैसे और समय दोनों ही ख़राब होता है लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही maharashtra bijli bill kaise check kare कर सकते है। आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

महाराष्ट्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम :-

  1. टाटा पावर (Tata Power)
  1. अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity)
  1. महावितरण (Mahavitran)
  1. बिस्ट (Best)
  1. टोरेंट पावर (Torrent Power Ltd)

यह महाराष्ट्र में मुख्या रूप से बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है। अगर आपका बिजली कनेक्शन इन कंपनी में है, तो आपका बिजली बिल जल्दी ही चेक कर पायेंगें। अगर आपको जानना है, maharashtra bijli bill kaise check kare वह नीचे लिखा हुआ है आप पढ़ सकते है।

महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें

महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें
  • महाराष्ट्र बिजली बिल चेक करने के लिए आपको महाराट्र बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आपको डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है तो आप नीले रंग की वेबसाइट पर क्लिक करें – ऑफिसियल वेबसाइट
  • जब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, इसके वेबसाइट की भाषा मराठी में होगी अगर आपको मराठी भाषा नहीं आती है। तो आप वेबसाइट के ऊपर ही Language का बटन देखेंगे, आपको English भाषा का बटन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। आपकी वेबसाइट इंग्लिश भाषा में बदल जायेगी।
महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन
  • इसके बाद आपके सामने इसके नीचे ही View/Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
maharashtra bijli bill kaise check kare
  • फिर आपको इसमें अपना Consumer Number भरना होगा, यह 12 नंबर का एक उपभोक्ता नंबर होता है। आपको एक Captcha भी वेरीफाई करने को बोलेगा, आप इस Captcha को ऊपर देख कर वेरीफाई कर सकते है। इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरे
  • इसके बाद आपका महाराष्ट्र बिजली बिल निकल जाएगा, अगर आपको और भी जानकारी चाहिए। आप View Bill पर क्लिक करें।
  • आप View Bill पर जैसे ही क्लिक करते है, आपके बिजली बिल की पूरी डिटेल निकल कर आ जाएगी। इसमें आपका नाम, पता और कितना बिजली बिल आया है। सब कुछ ही लिखा होता है। आप यहाँ से बिजली बिल भर भी सकते है।
महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे देखें

आप इस तरह से आसानी से महाराष्ट्र बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपके जैसे किसी और भी व्यक्ति को जानकारी चाहिए, तो आप उसे यह शेयर जरूर करें।

मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरे

  1. आपके मोबाइल में पेटीएम ऐप्प होना चाहिए। अगर आपके पास यह ऐप्प नहीं है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से भी इनस्टॉल कर सकते है।
  1. आप इस ऐप्प को इंस्टाल होने के बाद पूरी तरह से सेटअप करले। इसको सेटअप करने के लिए आप अपना नाम, उम्र और बैंक डिटेल्स को भरें और पूरी तरह से इसे सेटअप करले।
  1. फिर इसके बाद इस आप को ओपन करें, आपको यहाँ Recharge & Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी का बटन मिलेगा, आपको इस पर भी क्लिक कीजिये। इसके बाद आपको यह राज्य चुनने को कहेगा, आप यहाँ महाराष्ट्र Maharashtra Bijli Bill Kaise Check Kare को क्लिक करें।
  1. आपको यहाँ अपनी Consumer No. को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  1. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है, आपका महारष्ट्र बिजली बिल निकल जाएगा। आप यहाँ से अपना बिजली बिल भर सकते है।

दोस्तों आप इस प्रकार से अपना मोबाइल से बिजली बिल भर सकते है। आप अपना बिजली बिल आराम से जमा कर सकते है। maharashtra bijli bill kaise check kare अगर आपको इसके सम्बन्ध में और भी जानकारी चाहिए, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Maharashtra Bijli Bill Kaise Check Kare – दोस्तों आपको पता लग ही गया होगा की महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है और महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे भर भी सकते है। अब महाराष्ट्र के उपभोक्ता घर बैठे ही maharashtra bijli bill kaise check kare कर सकते है। महाराष्ट्र बिजली विभाग ऐसी ही नयी स्कीम निकलते रहते है। जिससे लोगों को के काम करने के तरीका का विकास हो। आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

FAQ – Maharashtra Bijli Bill Kaise Check Kare

महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे देखें?

आपको महाराष्ट्र बिजली बिल देखने के लिए महाराष्ट्र बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आपको ऊपर अपनी भाषा को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद View/Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना कंस्यूमर नंबर भरे और वेरीफाई करने के लिए Captcha कोड को भरे। जो इसके बिलकुल ऊपर ही लिखा होता है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आपको बिजली बिल की पूरी जानकारी लेने के लिए View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी प्रपात कर सकते है।

क्या महाराष्ट्र में किसी कंपनी के बिजली के रेट कम है?

अगर हम पिछले साल की बात करें, तो टाटा पावर ने सबसे कम पैसों में लोगों को बिजली प्रदान की है। इस कारन भी लोग टाटा पावर बिजली विभाग को ज़्यादा पसंद कर रहे है। यह एक ट्रस्टेड कंपनी है जो सरकार को भी टैक्स भर्ती है।

महाराष्ट्र बिजली बोर्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

18002333435, 1912 ।

अंत (Conclusion) :

आज मैंने आपको सिखाया की महाराष्ट्र बिजली बिल कैसे चेक करें और maharashtra bijli bill kaise check kare सिखाया है। आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। अगर आपको इसके सम्बन्ध में और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। आपके जैसे किसी और भी व्यक्ति को यह जानकारी चाहिए, तो आप उसे यह शेयर जरूर करें। maharashtra bijli bill kaise check kare अगर आपको ऐसे ही लेटेस्ट Updates चाहिए। तो आप हमारे वेबसाइट को रोज़ विजिट कर सकते है। आपका इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद।

Leave a Comment