गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (All Details)

गुजरात बिजली बिल चेक (गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें, दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक (DGVCL), मध्य गुजरात बिजली बिल चेक (MGVCL), उत्तर गुजरात बिजली बिल चेक (UGVCL), पश्चिम गुजरात बिजली बिल चेक (PGVCL), गुजरात बिजली बिल कैसे देखें) Gujarat Bijli Bill Check Kaise Kare (gujarat bijli bill kaise check kare, gujarat bijli bill kaise dekhe, gujarat bijli bill check kaise kare, gujarat bijli bill check, ugvcl bill check, dgvcl bill check, pgvcl bill check, mgvcl bill check)

Gujarat Bijli Bill Check Kaise Kare – दोस्तों घर पर बिजली कनेक्शन तो जरूर ही होता है इसलिए हर महीने की बिजली का बिल भी आ ही जाता है। बिजली बिल भरने के लिए दूर-दूर तक तो जाना ही होता है। कई बार तो बिजली बिल घर पर आता ही नहीं है, गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें बिजली बिल की पर्ची फट जाती है, कई बार तो बिजली बिल जब भरने जाना हो बिजली बिल ही घुम हो जाता है। कहीं मिलता ही नहीं, इसलिए आज हम ऑनलाइन गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें बताने वाला हूँ आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

बिजली बिल भरना और चेक करना एक अलग ही तरीका होता है। कई लोग तो बिजली बिल चेक करना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल समझते है। लेकिन बिजली बिल चेक करना बहुत ही ज़्यादा आसान है। अगर आपको भी गुजरात बिजली बिल चेक करना मुश्किल लगता है, तो आपको इस आर्टिकल में आसान और सरल तरीके से बिजली बिल चेक करना सीख सकते है। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें आखिर तक ज़रूर पढ़ते रहिये।

गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें

दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक (DGVCL)

  • आपको गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए गुजरात बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dgvcl.com पर जाना होगा। अगर आपको डायरेक्ट ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, तो आप इस नीले रंग की वेबसाइट पर क्लिक करें – ऑफिसियल वेबसाइट
दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक (DGVCL)
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, आपको यहाँ वेबसाइट के थोड़ा सा नीचे आना होगा। यहाँ आपको Bill Related Service के नीचे View Latest Energy Bill का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक
  • फिर इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमें आपको अपना Consumer No. भरने को कहेगा। यहाँ आपको अपना Consumer No. भरके और वेरिफिकेशन कोड को भरना होगा जो इसके नीचे ही लिखा होता है। फिर इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
gujarat bijli bill check
  • फिर आपके सामने Last Bill Payments दिखने लग जाएगा। इसमें आपको थोड़ी जानकारी ही देखने को मिलेगी।
gujarat bijli bill kaise check kare
  • अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो आप Click Here To View Bill पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी लिखी होगी, इसमें उपभोक्ता का नाम, पता, कंस्यूमर नंबर और बिजली बिल कितना आया है। सब जानकारी इसमें दर्ज होगी।
gujarat bijli bill check

दोस्तों आप इस प्रकार से दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आप उत्तर गुजरात से है तो आप नीचे लिखे उत्तर गुजरात का बिजली बिल कैसे चेक करे को पूरा पढ़े।

गुजरात बिजली बिल कैसे देखें

उत्तर गुजरात बिजली बिल चेक (UGVCL)

  • आपको उत्तर गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए आपको उत्तर गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट ugvcl.com पर जाना होगा। अगर आपको डायरेक्ट ही ऑफिसियल गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें वेबसाइट पर जाना है तो आप नीले रंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें – ऑफिसियल वेबसाइट
ugvcl bill check
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। फिर आपको इसके थोड़ा सा नीचे आकर Pay Energy Bills Online पर क्लिक करें।
mgvcl bill check
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको Last Bill and Payment Status पर क्लिक करें।
gujarat bijli bill kaise dekhe
  • फिर इसके बाद आपको यहाँ अपना Consumer No. भरना होगा और वेरीफाई करने के लिए आपको नीचे ही लिखा हुआ। सिक्योरिटी कोड को भरना होगा, इसके बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करें।
gujarat bijli bill check
  • जैसे ही आप अपना कंस्यूमर नंबर भरके सर्च बटन पर क्लिक करें, आपका उत्तर गुजरात बिजली बिल निकल जाएगा। यहाँ उपभोक्ता का नाम, पता, पुराना बिल, नया बिल और बिजली बिल कितना आया है। सब कुछ ही इसमें लिखा होगा।
उत्तर गुजरात बिजली बिल चेक (UGVCL)

आप इस तरह गुजरात बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपके जैसे किसी और भी व्यक्ति को ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप उसे यह शेयर जरूर करें। आप पश्चिम गुजरात से है, तो आप नीचे लिखे हुए पश्चिम गुजरात से बिजली बिल कैसे चेक करें सीख सकते है।

गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन

पश्चिम गुजरात बिजली बिल चेक (PGVCL)

  • दोस्तों आपको गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए आपको पश्चिम गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट pgvcl.com पर जाना होगा । अगर आपको डायरेक्ट यहाँ से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है तो आप नीले रंग की वेबसाइट पर क्लिक करें – ऑफिसियल वेबसाइट
पश्चिम गुजरात बिजली बिल चेक (PGVCL)
  • जब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, आपको इसके थोड़ा सा नीचे जाना होगा। आपको यहाँ Consumer bill View का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
गुजरात बिजली बिल कैसे देखें
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको अपना Consumer No. भरना होगा। इसके बाद आपको Captcha वेरीफाई करना होगा और गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
पश्चिम गुजरात बिजली बिल चेक
  • फिर आपका पश्चिम गुजरात बिजली का बिल निकल जाएगा। यहाँ उपभोक्ता का नाम, पता, कंस्यूमर नंबर और कितना बिल आया है सब कुछ ही लिखा होगा। आप यहाँ से बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है। आप बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए Download eBill पर क्लिक करना होगा। आपका बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा।
गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें

आप इस तरह अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है। अगर आप मध्य गुजरात से है तो आप मध्य गुजरात से बिजली बिल कैसे चेक करे को नीचे गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें पढ़ सकते है।

ऑनलाइन गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें

मध्य गुजरात बिजली बिल चेक (MGVCL)

  • आपको मध्य गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए मध्य गुजरात बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mgvcl.com पर जाना होगा। आप यहाँ से भी डायरेक्ट ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते है, तो आप नीले रंग की वेबसाइट पर क्लिक करें – ऑफिसियल वेबसाइट
मध्य गुजरात बिजली बिल चेक (MGVCL)
  • इसके बाद आपके सामने MGVCL की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको बिलकुल नीचे जाना है और फिर आपको यहाँ Consumer Area की हैडलाइन दिखेगी। इसके नीचे ही आपको Quick Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (All Details)
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ऑनलाइन बिजली बिल सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी। आपको यहाँ इसके नीचे आना है, यहाँ आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें अहमदाबाद
  • एक नया पेज फिर से खुलेगा, आपको दुसरे नंबर पर Quick Payment through (Billdesk or Paytm) पर क्लिक करना है।
गुजरात का कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें ?
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपना Consumer Number भरना होगा और इसके नीचे दिए गए Image Captcha को वेरीफाई करने के गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें बाद आप Check Consumer No. पर क्लिक कीजिये।
गुजरात बिजली बिल कैसे देखें
  • फिर आपका मध्य गुजरात बिजली का बिल निकल जाएगा। आप यहाँ कंस्यूमर नाम, कंस्यूमर नंबर, लास्ट बिल और अभी कितना बिल आया है सब कुछ ही लिखा होगा। आप यहाँ से बिजली बिल भर भी सकते है।

तो दोस्तों आप इस प्रकार मध्य गुजरात का बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपको इसके सम्बन्धी कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ भी सकते है।

Gujarat Bijli Bill Kaise Check Kare – इस तरह से गुजरात का बिजली बिल चेक कर सकते है। अब गुजरात के सभी उपभोक्ता मोबाइल से ही घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकेंगे। आपको तो अब पता लग ही गया होगा की बिजली बिल चेक करना बहुत आसान होता है। आप भी गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें दूसरों को यह आर्टिकल जरूर शेयर करें, जिससे उनकी भी मदद हो जाए। अगर आपको गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

FAQ – Gujarat Bijli Bill Check Kaise Kare

गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें अहमदाबाद ?

आपको सबसे पहले UGVCL की आधिकारित वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको नीचे जाकर Pay Energy Bill पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जब नया पेज खुल जाए, उसमें आपको Last Bill and Payment Status पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना Consumer No. भरना होगा और Security कोड को भरना होगा। जो उसके ऊपर ही देखकर लिख सकते है। जैसे ही आप Search बटन पर क्लिक करते है, आपका बिजली बिल निकल जाएगा।

गुजरात का कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें ?

गुजरात का कंस्यूमर नंबर आपको पता नहीं होता है, तो आप अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर पूछ सकते है। अगर आपका पुराना बिजली बिल भरा हुआ है। आप उस भरे हुए बिजली बिल की पर्ची पर भी कंस्यूमर नंबर को देख सकते है।

दक्षिण गुजरात बिजली बिल कैसे देखें ?

आप दक्षिण गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। इसके बाद व्यू लेटेस्ट एनर्जी बिल पर क्लिक करें। फिर अपना कंस्यूमर नंबर भरे और वेरिफिकेशन कोड को भरें। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें, आपका दक्षिण गुजरात बिजली बिल निकल जाएगा।

अंत (Conclusion):

तो दोस्तों आपको आज मैंने सिखाया गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें सिखाया है। उम्मीद है आपको मैंने जिस तरह बताया है आपको यह सब तरीके आसान लगे होंगे। आप इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर करें। अगर आपको ऐसे ही जाकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट को रोज़ विजिट कर सकते है। अगर आपको इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें। आपका इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद।

Leave a Comment