दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें 2024

तो दोस्तों आज कल हर व्यक्ति ही घर बैठे ही काम करना चाहता है। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें जिस तरह यह टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, उस वजह से कई सारे ऑनलाइन काम भी होने लगे है। कई लोग तो आज कल अपनी रोज़ी रोटी भी घर बैठे ऑनलाइन काम करके ही कमा रहे है। तो दोस्तों इसलिए आज हम आपको दिल्ली का बिजली बिल कैसे चेक करें बताने जा रहे है।

दोस्तों बिजली बिल आज कल चेक करना और भरना बहुत ही ज़्यादा आसान हो गया है। भारत सरकार ने दिल्ली के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट को बनाया है । delhi bijli जिससे दिल्ली के उपभोक्ता घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिजली बिल चेक कर सके। पर दोस्तों कई लोगों को लगता है कि बिजली बिल चेक करना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल और कठिन है।

लेकिन मैं आपको बता दूँ, बिजली बिल चेक करना बहुत ही ज़्यादा आसान है। बिजली बिल चेक करने के लिए ही दूकानदार पैसे लेते है। पर आज आपको बिलकुल आसान तरीके से दिल्ली बिजली बिल चेक करना सिखाऊंगा। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें वह भी दिल्ली की आधिकारित वेबसाइट से बिजली बिल चेक करना बताने वाला हूँ। आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ते रहिये।

दिल्ली बिजली का बिल कैसे चेक करें

दिल्ली बिजली का बिल चेक करने के लिए आप नीचे लिखे तरीके को ध्यान से पढ़े:-

  • आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करें, इसके बाद गूगल के सर्च बॉक्स में bsesdelhi.com टाइप करके सर्च करें। इस आधिकारित वेबसाइट पर सीधा जाना चाहते है तो आप वेबसाइट के नीचले रंग का दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
Delhi Electricity Bill Check
  • आपकी मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाने के बाद आपके सामने दो बिजली विभाग BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें आपके घर इसमें से जिस भी कंपनी से बिजली आती है उसे चुने।
दिल्ली बिजली का बिल कैसे चेक करें
  • अगर आपके पास पहले से ही Username और Password है, तो आप अगले स्टेप को पढ़े। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें अगर आपको नया अकाउंट बनाना है। इसके लिए आपको मेनू में My Account को चुने, इसके बाद New User Sign up को क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते है।
delhi bijli ka bill kaise check kare
  • जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते है, आपने जो पॉवर लिमिटेड की वेबसाइट चुनी थी। वहां आपको BILLING का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। उसके नीचे ही आपको View And Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करें।
delhi bijli bill check
  • यहाँ आपसे फिर यह Username और Password भरने को कहेगा। Username और Password भर के आप लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
delhi bijli bill check kaise kare
  • जैसे ही आप लॉगिन बटन पर क्लिक करते है, आपके सामने आपके अकाउंट की डिटेल्स निकल जायेगी। यहाँ आपको View And Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा उसे आप क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा, इसमें आप अपने पूरे बिल की जानकारी देख पाएंगे।
Delhi Electricity Bill Check

दोस्तों आप इस प्रकार आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपको इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

दिल्ली बिजली बिल कैसे देखें

दिल्ली का बिजली बिल कैसे चेक करें
Image Credit – Freepik

अगर आपको दिल्ली बिजली बिल जल्दी चेक करना है तो आप इस Quick Process को पूरा जरूर पढ़े:-

  1. आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करें, इसके बाद इसके सर्च बॉक्स में bsesdelhi.com टाइप करके सर्च करें। अगर आपको दिल्ली बिजली विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर जाना है आप इस नीले रंग कि वेबसाइट को क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, इसके नीचे ही आपको दो बिजली विभाग कि कंपनी दिखेगी। आपके घर जो दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें भी नीचे दी गयी बिजली सप्लाई करती है, उसे आप क्लिक करें।
  1. आपके पास पहले से यूजरनाम और पासवर्ड है, तो आप जल्दी ही लॉगिन कर सकते है। अगर आपके पास यह दोनों ही नहीं है तो आप My Account पर क्लिक करें। इसके बाद आप New User Sign up पर क्लिक करें, इसमें आपसे जो भी डिटेल पूछी गयी हो उसे आप भर दें।
  1. इसके बाद आप होम पेज पर दुबारा आइये। अपनी बिजली सप्लाई कम्पन को चुने, इसके बाद आपको BILLING का ऊपर ही ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर आप क्लिक करें, इसके बाद नीचे ही आपको View And Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें इसके बाद इसमें आपको अपना Username और Password भरना है।
  1. Username और Password भरकर आप जैसे ही लॉगिन बटन पर क्लिक करते है, आपका बिजली का बिल निकल जाएगा। यहाँ से आप अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी le सकते है। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें यहाँ से आप अपना बिजली बिल डाउनलोड और जमा भी कर सकते है।

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें – तो इस प्रकार दिल्ली के सभी उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली बिल चेक कर सकेंगे। बिजल बिल कि आधिकारित वेबसाइट से बिजली बिल चेक करना सबके लिए बहुत ही ज़्यादा आसान है। अगर आपको बिजली बिल के सम्बन्धी और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

FAQ – दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें

दिल्ली में बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है?

Ans : दिल्ली में बिजली का दाम 4 से 11.20 रुपये तक की होती है।

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक कैसे करें?

Ans : मोबाइल में दिल्ली बिजली विभाग कि आधिकारित वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने बिजली सप्लाई विभाग को चुने। इसके बाद अगर आपके पास पहले से ही यूजरनाम और पासवर्ड है, तो आप जल्दी ही इस वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे। अगर आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड नहीं है, तो आप My Account पर जाएँ। इसके बाद New User Account को क्लिक करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरे लॉगिन हो जाने के बाद वापस से होम पेज पर जाए। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें वहां से आप BILLING ऑप्शन पर क्लिक करें, । इसके नीचे View And Pay Bill का बटन मिलेगा, इस पर आप क्लिक करें। फिर आपसे यह दुबारा Username और Password भरना होगा। यह दोनों ही भर देने के बाद आप जैसे ही लॉगिन करेंगें। आपका बिजली का बिल निकल जाएगा।

दिल्ली में बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

Ans : दिल्ली बिजली विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। अपने अकाउंट को लॉगिन करें, इसके बाद BILLING ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको इसके नीचे View And Pay Bill का बटन मिलेगा, इस पर आप क्लिक करें। इसके बाद आपको यह दुबारा Username और Password भरना होगा। इसके बाद आप लॉगिन करें। जब आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा, आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगें। आप View Bill पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। यहाँ से आप अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।

अंत (Conclusion):

तो दोस्तों आज मैंने आपको सिखाया कि दिल्ली का बिजली बिल कैसे चेक करें सिखाया है। अगर दोस्तों आपको इस के बारे में और कुछ भी जानना है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें आपके जैसे और किसी भी व्यक्ति को दिल्ली बिजली बिल चेक करना है, दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें तो आप उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल को आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें। दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें आपको अगर हमारी ऐसे ही नयी जानकारी चाहिए तो आप बेल्ल आइकॉन नोटिफिकेशन पर हाँ पर क्लिक कीजिये। आपका इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment