झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL)

झारखंड बिजली बिल (झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें, झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?, JBVNL App के द्वारा झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ?, झारखण्ड बिजली बिल चेक, बिजली बिल चेक झारखण्ड, झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL) ) Jharkhand Bijli Bill (bijli bill check jharkhand, jbvnl bill payment, jharkhand bijli bill check, jharkhand electricity bill, electricity bill jharkhand, electric bill jharkhand)

तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि झारखंड स्टेट का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है । तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगें, कि आप झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL) सकते हो। तो अगर हम झारखंड के बिजली विभाग कि बात करें तो झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड हर साल कुछ न कुछ नयी स्कीमें निकलती रहती है। जैसे कि हमने देखा ही है कि आज कल हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है।

तो इस साल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL) ने ऑनलाइन ही बिजली बिल चेक करना और भरने का काम दोनों ही ऑनलाइन शुरू किया है। तो दोस्तों इस बात से कई लोगों को ऑनलाइन बिजली बिल भरना ही नहीं आता है और चेक करना भी नहीं आता है। कई लोग तो इस बात को झूट ही मान लेते है। लाइन में लगकर गर्मी या ठण्ड में बिजली बिल भरना या चेक करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। पर मैंने भी कई लोगों को देखा है उन्हें ऑनलाइन बिजली बिल भरना और देखना दोनों ही बहुत अच्छे तरीके से आता है।

बिजली बिल ऑनलाइन भरना या बिजली बिल चेक करना बहुत ज़्यादा मुश्किल भी नहीं है। इसके लिए ही आपको इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें बताने वाले है, अगर आपको भी बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना है तो आप आराम से इस पोस्ट को पढ़ कर सीख सकते है। आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक ज़रूर पढ़े और आप कमेंट में हमसे इसके बारे में और कोई भी जानकारी पूछनी है, तो आप आराम से पूछ सकते है।

झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड (JBVL) ने काम को और भी आसान करने के लिए और लोगों को सरल तरीके से बिजली बिल भरने या चेक करने के लिए दो तरीके दिए है:-

  • पहला तरीका – झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड (JBVL) की अधिकारित वेबसाइट से चेक करें।
  • दूसरा तरीका – झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड (JBVL) की एप्लीकेशन (App) जो एंड्राइड के लिए है, इसे आप गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड करें।

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें

झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
  • आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कोई भी ब्राउज़र को खोलें, फिर उसमें झारखंड बिजली विभाग की अधिकारित वेबसाइट को सर्च करें। आपके सामने www.jbvnl.co.in इस तरह की एक वेबसाइट दिखेगी इसको आप क्लिक करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, होमपेज खुल जाने के बाद आप कंस्यूमर सर्विसेज (Consumer Services) पर क्लिक करें।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL)
  • जब आप कंस्यूमर सर्विसेज पर क्लिक करेंगें, तो आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगें। आपको इन ऑप्शन में से दुसरे नंबर पर एनर्जी बिल पेमेंट (Energy Bill Payment) का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL)
  • फिर इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें सर्च बी बिल (Search By Bill) लिखा होगा इसको आप क्लिक करें।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL)
  • फिर इसके बाद आपके सामने दो चीज़ें पूछेगा पहला कंस्यूमर नंबर (Consumer No.) और दूसरा बिल नंबर (Bill No.) आपको कंस्यूमर नंबर या बिल नंबर में से एक पर क्लिक झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें करना होगा। अगर आपके पास बिल नंबर नहीं है तो आप कंस्यूमर नंबर भरें क्योंकि यह पुराने बिल पर लिखा होता है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL)
  • इसके बाद आपसे यह एरिया पूछेगा की कोनसे एरिया में आप रहते है। जहाँ का आपको बिजली बिल चेक करना है। एरिया भरने के बाद आप प्लीज सबमिट (Please Submit) बटन पर क्लिक करें।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVL)
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने आपके पूरे बिल की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, जिसके बाद आप इसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते है।
  • अगर आपको महीने के हिसाब से बिजली बिल देखना है तो आप व्यू (View) के ऑप्शन से बदल सकते है।

जैसे मैंने आपको इस में सिखाया है, इस तरह आराम से बिजली का बिल चेक कर सकते है वह भी ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है।

JBVNL App के द्वारा झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ?

तो दोस्तों जो दूसरा तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूँ, जो एक एप्लीकेशन से बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपके इसके सम्बन्ध में और जानकारी चाहिए तो नीचे पढ़े:-

दोस्तों अगर आपको बिजली बिल चेक करना है, तो आपके पास पहले JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) का अधिकारित App होना जरुरी है। इसे आप एंड्राइड में डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में App को डाउनलोड कर सकते है।

  • App इनस्टॉल होने के बाद आप इसको लॉगिन करें। इस App को लॉगिन करने के लिए आप अपना पूरा नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आप सेंड OTP पर क्लिक करें, OTP आने के बाद आप इसको App में भरें। OTP वेरीफाई होने के बाद यह अप्प खुल जाएगा। आपका App पूरा सेटअप हो जाएगा।
  • जब आप इस App को ओपन करेंगें, तो आपके सामने App का होमपेज खुल जाएगा। इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
  • फिर आप सब डिवीज़न ऑप्शन पर क्लिक करें। और इसके बाद आपसे यह कंस्यूमर नंबर मांगेगा, जब आप कंस्यूमर नंबर को भरेंगे । और इसके बाद फेच बिल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका बिजली बिल का सारा कुछ डिटेल्स ही आपके सामने होगा। आप इस को डाउनलोड भी कर सकते है, और ऑनलाइन ही वहीँ से बिजली का बिल भी जमा कर सकते है।

तो दोस्तों आप इस तरह दोंनो ही प्रकार से बिजली का बिल चेक कर सकते है। अब आप समझ ही गए होंगे कि बिजली का बिल चेक करना कितना ही ज़्यादा आसान है और ज़्यादा मेहनत का काम भी नहीं है। बिजली बिल चेक करने का दुकान पर ही पैसे लेते है पर आप बिना पैसे दिए ही झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे चेक करें सीख गए है। बिजली बिल आप वहीँ से भर भी सकते है। यह दोनों तरीके ही आपको अच्छे लगे होंगे।

FAQ – झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL)

झारखंड में बिजली मीटर में कंज्यूमर नंबर कैसे चेक करें?

Ans : झारखंड में बिजली कंस्यूमर का नंबर चेक करने के लिए आप अपने पुराने बिल पर देख सकते है वहां आपको अकाउंट नंबर और कंस्यूमर नंबर दोनों ही मिल जाएगा।

मोबाइल फोन में बिजली बिल कैसे चेक करें?

Ans : मोबाइल फ़ोन में बिजली बिल चेक करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। पहला तरीका वेबसाइट और दूसरा तरीका पेमेंट्स एप्लीकेशन के जरिये। आपके पास कोई भी पेमेंट ऐप्प होना चाहिए जैसे Paytm, फ़ोनपे और गूगल पे में से कोई एक ऐप्प आपके पास होना चाहिए। इसके बाद इसमें आप पेमेंट्स बिल के ऑप्शन पर इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन ढूंढना है। फिर उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही बिल नंबर या कंस्यूमर नंबर भरके प्रोसीड करें। इसके बाद आपके सामने आपका बिल खुल कर नज़र आएगा, आपको इसमें बिल पे का ऑप्शन मिलेगा इस्पे क्लिक करके अपना बिजली बिल भर सकते है।

झारखंड की बिजली बिल भुगतान करने वाली वेबसाइट कौन सी है?

Ans : झारखंड की बिजली बिल भुगतान करने वाली वेबसाइट www.jbvnl.co.in है।

कंज्यूमर नंबर का मतलब क्या होता है?

Ans : कंस्यूमर नंबर से बिजली बिल भरने का उपभोगता नंबर कहते है। जिससे पता चलता है कि उपभोगता बिजली बिल भर सकता है और इसके साथ ही उपभोगता की पहचान भी होती है।

अंत (Conclusion):

तो दोस्तों आज मैंने आपको सिखाया कि झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें और झारखंड बिजली बिल कैसे जमा करें ऑनलाइन आप सीख ही गए होंगें। तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको जानकारी अछि लगे तो शेयर ज़रूर करें। अगर आपके आस – पास में भी कोई ऑनलाइन ही बिजली बिल चेक करना चाहता है तो आप उस व्यक्ति को हमारी पोस्ट को शेयर ज़रूर करें।

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें जिससे और भी लोगों कि सहायता हो सके। अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए, तो आप बेल्ल आइकॉन पर हाँ को क्लिक कीजिये। अगर झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें आपको इसके बारे में और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है। झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें आपका इस पोस्ट को पूरा पढ़ने का धन्यवाद।

Leave a Comment