म्यूच्यूअल फंड (म्यूच्यूअल फंड क्या है, म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार के होते है, म्यूच्यूअल फंड के फायदे नुकसान क्या है, म्यूच्यूअल फंड सही है या गलत) Mutual Fund (What is mutual fund in hindi, Advantages of mutual fund, Disadvantages of mutual fund, Mutual fund is better for invest)
तो दोस्तों आज हम बताने वाले है कि Mutual Fund क्या है और इसमें पैसा इन्वेस्ट करना सही है या गलत, म्यूच्यूअल फंड्स क्या है और इसके फायदे क्या है और हम यह भी जानेगें, कि म्यूच्यूअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े। अगर में तुम्हे टोहड़ा सा इस के बार में बता दूँ तो म्यूच्यूअल फंड एक ऐसी जगह है, जहाँ बहुत सारे लोगों का पैसा इकठा करके उसे इन्वेस्ट किया जाता है। फिर उनका मुनाफा उन्हें दिया जाता है।
What is mutual fund in hindi – म्यूच्यूअल फंड क्या है
म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें लोगों के पैसों को इक्ठा करके फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स इनके पैसे को इन्वेस्ट या निवेश करते है। फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स को चलने वाला प्रोफेशनल फंड मैनेजर भी होता है। जो लोगों के पैसों को ध्यान से रखता है, फंड मैनेजर फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स को इन पैसे को एकमात्र करके इन्वेस्ट करे स्टॉक मार्किट या ट्रेडिंग में लगा देते है जिससे लोगों का पैसा डबल हो जाता है।
अगर कोई भी व्यक्ति स्टॉक्स पर इन्वेस्ट करना चाहता है, तो उस व्यक्ति को फियनान्सिअल एक्सपर्ट्स या सब जो स्टॉक्स पर काम करते वह सब ही उस व्यक्ति को म्यूच्यूअल फंड पर ही इन्वेस्ट करने के लिए बोलते है क्युकि म्यूच्यूअल फंड में किसी भी व्यक्ति को ज़्यादा पैसे शुरू में ही इन्वेस्ट नहीं करना पढता है।
इसमें लोग आराम से महीने के 500 रूपए से शुरू करते है, अगर यह पैसा इन्वेस्ट करने के बाद इन पैसों का मुनाफा होता है। तो लोगों को काफी फायदा हो रहा है। लेकिन अगर यह इन्वेस्ट का पैसा डूब जाता है, तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता है। अगर आपको इसके बारे में और भी बहुत कुछ जाना है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Mutual Fund कितने प्रकार के होते है
अगर हम म्यूच्यूअल फंड्स की बात करें तो इसके बहुत सारे प्रकार है:
- Debt Funds
- Liquid Mutual Funds
- Equity Funds
- Money Market Funds
- Balanced Mutual Funds
यह कुछ म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार है अगर हम इनके प्रकारों कि बात करें। तो इनके कई सारे प्रकार है, पर यह वह प्रकार है जिन्हे म्यूच्यूअल फंड्स में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
Mutual Fund के फायदे
1.म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए ज़्यादा पैसे का इन्वेस्ट नहीं करना पढता है थोड़े पैसों में ही इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है।
2.म्यूच्यूअल फंड में हमारे पैसे का डूबना बहुत काम ही होता है। जिससे हमारी म्हणत कि कमाई डूबती नहीं है।
3.अगर हम म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कि बात करें तो इसमें हम 500 रूपए महीने से शुरू कर सकते है।
4.म्यूच्यूअल फंड में हमारा पैसा इन्वेस्ट करने के लिए फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स हमारा पैसा इन्वेस्ट करते है, जिससे मुनाफा अच्छा हो सकता है।
5.म्यूच्यूअल फंड खरीदना बहुत आसान होता है, अगर म्यूच्यूअल फंड को बेचना भी तो भी काफी आसान होता है।
6.म्यूच्यूअल फंड में हमे सबसे ज़रूरी चीज़ सेफ्टी और पारदर्शिता Mutual Fund क्या है मिलती है, जिससे हमारे साथ कोई भी सकाम नहीं हो सकता है।
Mutual Fund के नुकसान
1.म्यूच्यूअल फंड में समय के साथ टैक्स ज़्यादा भरना पढता है।
2.म्यूच्यूअल फंड में सबसे बड़ा नुकसान लॉक इन पीरियड का होता है। इसमें एक और नुकसान है जो एग्जिट लोड का होता है।
3.म्यूच्यूअल फंड में नुकसान जब होने लगता है तो इसे नियंत्र करना बहुत मुश्किल होता है जिसमें बहुत सारा पैसा डूबने का दर रहता है।
4.अगर हम नए लोगों कि बात करें तो वह लोग गलत म्यूच्यूअल फंड कि स्कीम को चुन लेते है, जिससे उन्हें काफी नुक्सान झेलना पढता है।
5.म्यूच्यूअल फंड्स में अगर हम मुनाफे हुए पैसे को निकालते है, Mutual Fund क्या है तो इस स्थिति में हमे टैक्स भी भरना पढता है।
6.म्यूच्यूअल फंड में व्यक्ति लॉन्ग टर्म के लिए ही टिक सकता है।
7.म्यूच्यूअल फंड्स का सबसे बड़ा नुकसान है कि इसमें कई निवेश पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है।
Mutual Fund सही है या गलत
म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना ठीक भी है और गलत भी है। म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा बाजार है जहाँ आम से आम आदमी काम पैसों में इन्वेस्ट कर सकता है, और इन्वेस्ट करके अचे पैसे भी कमा सकता है। पर यह नहीं है की इस प्लेटफार्म पर सब ही लोग अच्छा कमा सकते है। Mutual Fund क्या है में फण्ड मैनेजर और फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने वाले एक – एक आदमी का Mutual Fund क्या है पैसा जोड़ कर इन्वेस्ट करते है, पर कई बार एहि लोगों का पैसा डूब जाता है।
मुझे पता है की सब ही लोग जो भी स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करते है सब ही ,म्यूच्यूअल फण्ड का नाम लेते है। की म्यूच्यूअल फंड अच्छा है। पर आप म्यूच्यूअल फंड पर अपने रिस्क पर ही टिक सकते है। म्यूच्यूअल फंड में व्यक्ति अपनी सूझ बूझ से काफी हद तक पैसे कमा सकता है। Mutual Fund क्या है Mutual Fund क्या है वह व्यक्ति अपने दिमाग से सूझ – बूझ से एक दिन म्यूच्यूअल फंस का राजा बन सकता है।
FAQ – Mutual Fund क्या है और इसमें पैसा इन्वेस्ट करना सही है या गलत
म्यूचुअल फंड में क्या लाभ है?
Ans : म्यूच्यूअल फंड से व्यक्ति साइड इनकम कमाने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है।
म्यूचुअल फंड के 4 प्रकार क्या हैं?
Ans : Debt Funds, Liquid Mutual Funds, Balanced Mutual Funds, Equity Funds.
म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या हैं?
Ans : म्यूच्यूअल फंड में पैसे डूब जाने का खतरा है।
अंत (Conclusion):
तो दोस्तों मैंने आज आपको सिखाया की Mutual Fund क्या है , म्यूच्यूअल फंड में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें , म्यूच्यूअल फंड के फायदे , Mutual Fund क्या है म्यूच्यूअल फंड के नुकसान , म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार के होते है और भी बहुत कुछ, मुझे यकीं है की आप जरूर ही यह सब चीजे समझ गए होंगे । Mutual Fund क्या है आपका इस पूरी पोस्ट को पढ़ने का धन्यवाद।