दोस्तों जब भी नया महीना शुरू होता है। तब तो हमारे मन में बिजली बिल की बात याद तो आ ही जाती है। लेकिन कई बार यह भी देखा गया है, की घर का नया बिजली कनेक्शन होने की वजह से घर पर बिजली बिल ही नहीं आता है। जिसके कारण हमारा बिजली कनेक्शन काटने के भी दर रहता है। बिजली मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले विभाग ने इस कारण ही अपनी खुद की हर एक राज्य के लिए अलग – अलग आधिकारित वेबसाइट बनायीं है। जिससे हर बिजली उपभोक्ता अपना बिजली बिल खुद से ही चेक कर सके।
लेकिन बिजली विभाग की ऑनलाइन आधिकारित वेबसाइट से भी बिजली बिल चेक करने के लिए आपको कंज्यूमर नंबर की जरुरत पढ़ती है। जो इसमें भरने के बाद ही आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। दोस्तों इसलिए ही कंज्यूमर नंबर ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए बेहद जरुरी है। अब कई लोगों के मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले मन में यह भी सवाल होता है। की मीटर से कंज्यूमर नंबर पता कर सकते है या नहीं। पर इसकी अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं है। लेकिन आज मैं आपको मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकले बताने जा रहा हूँ।
तो दोस्तों आपने हर घर बिजली मीटर तो देखे ही होंगे। इसमें दिन और रात हमेशा ही बिजली बिल की रीडिंग चलती रहती है। जिसके कारण आपको हर महीने बिजली बिल तो आता ही होगा। जिसमें बहुत कुछ लिखा होता है। इसकी बात हम बाद में करेंगे। आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी है की कंज्यूमर नंबर क्या होता है यह जानना आपको बहुत जरुरी है। मैंने आपको बहु ही सरल तरीके से कंज्यूमर नंबर के बारे में बताया है।
कंज्यूमर नंबर क्या होता है
कंज्यूमर नंबर दो प्रकार के होते है। जिसमें पहला ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 अंको का होता है। इसके बाद शहरी क्षेत्र 10 अंको का होता है। कंज्यूमर नंबर हर बिजली उपभोक्ता के लिए अलग – अलग बनाया गया है। कंज्यूमर नंबर बिजली बिल चेक करने और भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों आपको अब पता लग गया होगा की कंज्यूमर नंबर क्या होता है। अब हम आपको इसके नीचे ही बताने जा रहे है। मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले सकते है। आपको मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले हम बहुत ही आसान और सरल तरीके से यह जानकारी देने जा रहे है।
मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले
- मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले 1912 नंबर पर कॉल करना होगा। बिजली मीटर में आपको यह नंबर देखने को मिल जाएगा या आपके पुराने बिजली बिल पर भी यह नंबर देखने को मिल जाएगा। आपको इस नंबर पर कॉल करना है, यह नंबर टोल फ्री है।
- इस नंबर पर कॉल कनेक्ट होते ही आपको उसमें जो भी जानकारी चाहिए। जैसे की आपको कंज्यूमर नंबर निकालना है आपको कॉल में कस्टमर केयर वाले को कहना है। आपको उचित नंबर को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद कस्टमर केयर के अधिकारी आपसे बात करेंगें। आपको उन्हें कहना है की आपको अपना मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर निकालना है।
- फिर आपसे कस्टमर केयर का अधिकारी आपसे आपका नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर क्कुह जरुरी दस्तावेज मांगेगा। आपको यह सब चीज़ें जल्दी ही सही तरह से बता देनी है।
- आपसे जो भी जानकारी कस्टमर केयर की अधिकृत ने पूछी है आपको वह जानकारी एकदम सही – सही देनी है। जिससे आपका बिजली कंज्यूमर नंबर पता लग जाए। अगर आप पूछी गयी जानकारी गलत देते है। तो आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा। इसलिए आपको अपनी पूछी गयी जानकारी ध्यान से सही प्रकार से दें।
- इसके बाद जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई होगा। कस्टमर केयर आपको कंज्यूमर नंबर बता देगा। आपको यह कंज्यूमर नंबर को कही संभल के लिख कर रख लेना है। क्यूंकि इसकी जरुरी आपको पढ़ सकती है।
तो दोस्तों आप इस तरह आसानी से अपना कंज्यूमर नंबर निकाल सकते है। वह भी अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर पर ही साल करके। अब आपको पता लग गया होगा की बिजली मीटर से कंज्यूमर नंबर निकालना कितना ही ज़्यादा आसान है। अब हर कोई व्यक्ति मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले अपना कंज्यूमर नंबर जल्दी आसानी से निकाल सकता है।
अगर दोस्तों आपको यह तरीका किसी वजह से सही नहीं लग रहा है तो आपको हम इसके नीचे बिजली विभग जाकर आप अपना कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले सकते है। आपको इसके नीचे हमने बिलकुल आसान और सरल तरीके से बताया हुआ है।
कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले
- कंज्यूमर नंबर निकालना बहुत ही ज़्यादा आसान है। आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी बिजली विभाग में जाना होगा। आपको ध्यान रखना होगा, जहाँ आपका बिजली कनेक्शन जुड़ा हुआ है। उस बिजली विभाग के पावर कंपनी में ही जाएँ।
- जैसे ही आप बिजली विभाग पहुँचते है, आपको बिजली अधिकारी से कहना है। आपको अपना कंज्यूमर नंबर पता करना है। इसके बाद आपसे बिजली अधिकारी कुछ जरूरी दस्तावेज मांगेगा। जैसे मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले की मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पुराना बिजली बिल आपको यह सब चीज़ें दे देनी है।
- इसके थोड़े समय के बाद ही आपको बिजली अधिकारी आपको अपना कंज्यूमर नंबर बता देगा। जिसके बाद आप इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है या किसी चीज़ पर संभल के भी रख सकते है। इस कंज्यूमर नंबर की जरुरत आपको आगे भी पढ़ सकती है।
आप इस प्रकार अपना कंजूमर नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आपको हमारे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा। जिसके बाद आप भी आसानी से मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले अपना कंज्यूमर नंबर निकलवा सकते है। आप दूसरों को भी यह आर्टिकल शेयर करें, जिससे उन लोगों की भी मदद हो सके।
FAQ – मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले
कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें?
कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए आपको 1912 के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर बिजली विभाग के द्वारा बनाया गया है। इसके बाद आपको इसमें कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको कहना है की आपको अपना कंज्यूमर नंबर पता करना है। जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे नाम, पिता का नाम, आपका पता और मोबाइल नंबर कुछ भी मांग सकता है। इसके बाद कुछ जानकारी पूछी जायेगी। आपको इसका जबाब बिलकुल सही देना है। जिसके बाद कस्टमर केयर का अधिकारी आपको कंज्यूमर नंबर बता देगा।
कंज्यूमर नंबर कितने अंक का होता है?
कंज्यूमर नंबर ग्रामीण क्षेत्र में 12 अंको का होता है और शहरी क्षेत्र में यही नंबर 10 अंको का होता है।
कंज्यूमर नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले?
कंज्यूमर नंबर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर जो बिजली कनेक्शन के साथ जुड़ा हुआ है। उस मोबाइल नंबर को बिजली विभाग की आधिकारित वेबसाइट में भरें, जिससे आपको अपना कंज्यूमर नंबर निकल जाएगा।
मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले – तो दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में बहुत ही ज़्यादा आसान तरीके से बताया है। की आप अपने मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले सकते है। आपको तो अब पता लग ही गया होगा, की यह काम बहुत ही ज़्यादा आसान है। आपको भी अपना कंज्यूमर नंबर पता करना है। तो आप मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले हमारे बताए गए, तरीको को ध्यान से पढ़े। जिसके बाद आप भी अपना कंज्यूमर नंबर मीटर नंबर से निकाल सकते है।
आपको हमने इस आर्टिकल में दो तरीके बताये है। जिससे आप अपना कंज्यूमर नंबर पता कर सकें। आपको ऐसी ही जानकारी हर रोज़ चाहिए। तो आप हमारी वेबसाइट को रोज़ विजिट कर सकते है। अगर आपके जैसे किसी और व्यक्ति को भी यही जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को उस व्यक्ति को शेयर जरूर करें। मीटर नंबर से कंज्यूमर नंबर कैसे निकाले आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप यह अपने किसी ग्रुप में भी शेयर करें। आपका इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का धन्यवाद।