मीटर नंबर से बिजली बिल चेक (मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें, meter number se bijli bill kaise check kare, मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले, मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन) Meter Number Se Bijli Bill Check (meter number se bijli bill kaise check kare, meter number se bijli bill kaise dekhe, meter number se bijli ka bill kaise check kare)
Meter Number Se Bijli Bill Kaise Check Kare – दोस्तों तो बिजली कनेक्शन तो सबके घर होता ही है। हर प्रतिमाह बिजली का बिल भी घर पर आ ही जाता है, बिजली विभाग भी उपभोक्ता को जानकारी और अच्छी सहूलत के लिए नयी स्कीम निकालता रहता है। बिजली बिल तो हर महीने आ ही जाता है। पर कई बार यह भी देखा गया है, की बिजली बिल घर पर आता ही नहीं है।
तो यह भी देखा है, लोग बिजली बिल चेक करवाने के लिए दुकानदार के पास जाना पढ़ता है। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें जिसके लिए उनको पैसे भी देने पढ़ते है। कई बार तो हम खुद ही बिजली विभाग जाकर बिजली बिल चेक करने जाते है, तो हमारा समय और पैसे दोनों ही खराब होता है।
पर अब बिजली बोर्ड ने नयी स्कीम निकली है जिससे आप अपने बिजली मीटर नंबर भरकर ही बिजली बिल चेक कर सकते है। आपको हमारे कुछ आसान तरीको को पढ़कर ऑनलाइन ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। बिजली बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यह चीज़ शुरू भी कर दी है। तो आज हम आपको meter number se bijli bill kaise check kare (मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें) सिखाने वाले है। आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक ज़रूर पढ़ते रहिये।
आपने कई वेबसाइट में देखा होगा, की आप जब बिजली बिल जमा करते है। तो आपने CA नंबर, BP नंबर, K नंबर, Account नंबर, IVRS नंबर यह सब जरूर ही देखे होंगे। इन सब नंबर को ही मीटर नंबर कहते है। जो अलग – अलग राज्य की आधिकारित बिजली विभाग की वेबसाइट में देखने को मिलता है। अगर आपको भी मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकले पता करना है। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ते रहिये।
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें
- मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए हम आज uppcl.mpower.in इस आधिकारित वेबसाइट पर मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करके दिखाएंगे। अगर आपको यहाँ से डायरेक्ट मीटर नंबर से बिजली बिल निकालना चाहते है तो नीले रंग की वेबसाइट पर क्लिक करें – आधिकारित वेबसाइट
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, आपको यहाँ बिल भुगतान/ बिल देखे पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना मीटर नंबर भरना होगा और इमेज वेरिफिकेशन भरना होगा। इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- मीटर नंबर भरते ही आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आपको इसमें उपभोक्ता का नाम, पता, आकउंट नंबर, बिल नंबर और कितना बिजली बिल आया है सब कुछ ही लिखा होगा।
- अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप VIEW / PRINT RECEIPT पर क्लिक करें। जिससे आपको अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी देखने को मिल जायेगी।
- अब आप इस प्रकार अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी देख सकते है। आप यहाँ से अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है। आप अपना बिजली बिल प्रिंट भी कर सकते है।
तो आप इस प्रकार से अपने मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें आप इस पोस्ट को और भी लोगों को शेयर जरूर करें।
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
- आप अपना मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए राज्य की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। राज्य की आधिकारित वेबसाइट को जानने के लिए बिजली विभाग से पूछ सकते है या अपने पुराने बिजली बिल पर देख सकते है।आज हम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd) की आधिकारित वेबसाइट से मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले बताने जा रहे है।
- जब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाए। तो आप Electricity Bill Payment के नीचे ही Click Here To Pay पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको सेलेक्ट करना है, की आप अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते है या मीटर नंबर से तो आप मीटर नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना मीटर नंबर इसके नीचे ही भरदें। फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आप मीटर नंबर भरते ही आपका बिजली बिल निकल जायेगा। आपको इसमें थोड़ी ही जानकारी देखने को मिलेगी। अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें तो आप View Bill पर क्लिक करें।
- आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगी। आप यहाँ से अपना बिजली बिल भर भी सकते है।
आप इस प्रकार से अपना बिजली बिल निकल सकते है। अगर आपको इसके बारे में और कुछ भी पूछना है तो आप हमे कमेंट करके पूछ भी सकते है।
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन (Quick Process)
अपने राज्य की आधिकारित वेबसाइट को ओपन करें। अगर आपको आधिकारित वेबसाइट नहीं पता है, तो आप अपने पुराने बिजली बिल पर चेक कर सकते है। वेबसाइट वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद बिल भुगतान / बिल देखे पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मीटर नंबर उसमें भरें और इमेज वेरिफिकेशन को वेरीफाई करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें आपको पूरी जानकारी चाहिए तो आप View Receipt पर क्लिक करें। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जायेगी। आप यहाँ से अपना बिजली बिल द्वोणलोड भी कर सकते है।
FAQ – meter number se bijli bill kaise check kare
मीटर का बिल कैसे चेक किया जाता है?
मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में राज्य बिजली विभाग की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट में View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मीटर नंबर भरें और वेरिफिकेशन कोड को भरके वेरीफाई करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा, आप अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?
मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए आप अपने राज्य की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आप अपना मीटर नंबर भरे। फिर इमेज वेरिफिकेशन को वेरीफाई करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आप इस प्रकार मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है।
बिजली मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?
आप अपने राज्य की बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। आप अपने पुराने बिजली बिल पर ऑफिसियल वेबसाइट को देख कर वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद आप अपना बिजली मीटर नंबर इसमें भरे। इसके बाद इमेज Captcha को सही तरह से भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा।
मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाले?
अपने राज्य की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट में अपने बिजली मीटर का नंबर भरें। इसके बाद Captcha कोड को भरें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका बिजली बिल निकल जाएगा।
मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने का तरीका क्या है?
मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका यह होता है, अपने बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। अगर आपको अपने बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं पता है। तो आप अपने पुराने बिजली बिल पर देख सकते है। आपके स्क्रीन पर बिजली विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद आप अपना मीटर नंबर भरे और इमेज वेरिफिकेशन कोड को नीचे देख कर भरें। इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आप अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।
Meter Number Se Bijli Bill Kaise Check Kare – दोस्तों आप अपना बिजली बिल मीटर नंबर से ही चेक कर सकते है। अब आपको पता लग ही गया होगा। मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करना कितना आसान है। आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही अपना बिजली बिल चेक कर पाएंगे। अब सभी बिजली के उपभोक्ता मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें बहुत आसानी से मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकेंगें। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें अगर आपके जैसे किसी और भी व्यक्ति को यह जानकारी चाहिए, तो आप उसे यह आर्टिकल शेयर जरूर करें। आप इस तरह से और भी लोगों को यह जानकारी शेयर जरूर करें।
आज मैंने आपको सिखाया की आप मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें और मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले सिखाया है। आप इस तरह से अपना मीटर नंबर भरकर बिजली बिल निकाल सकते है। मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें अगर आपको इसके मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। आपका इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद।