बिहार बिजली बिल ऑनलाइन (नार्थ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन, साउथ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन, बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें, बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे, बिहार में बिजली कौन सी कंपनी उपलब्ध कराती है, बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन) Bihar Bijli Bill (bihar bijli bill kaise dekhe, bihar bijli bill kaise check kare, south bihar bijli bill check online, north bihar bijli bill check online, south bihar bijli bill check, bihar bijli bill check)
तो दोस्तों अब समय बदल रहा है। तो दुनिया भी बदल रही है, दुनिया बदल रही है। तो टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है, Bihar Bijli Bill Check Kaise kare बिजली बिल भरने के लिए पहले लोगों को लाइन में लगकर खुद का नंबर आने पर और धुप्प और ठण्ड में खड़े रहना पढ़ता था। लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ती गयी, जिस वजह से बिजली बिल अब ऑनलाइन ही देखा जाने लगा। बिजली बिल भरने के लिए आज बस लोगों के पास एक स्मार्टफोन ही होना चाहिए। जिससे व्यक्ति बहुत ही सरल तरीके से बिजली बिल चेक कर सकता है।
बिजली बिल चेक करना कोई भी मुश्किल और कठिन काम नहीं है, बिजली बिल चेक करना सब ही लोग चाहते है। लेकिन कई लोगों को बहुत ही ज़्यादा कठिन और गुंझलदार लगता है, लेकिन आज हम आपको बड़े ही सरल तरीके से बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें बताने वाले है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिये।
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें
बिहार बिजली के विद्युत विभाग ने बिहार में दो बिजली सप्लाई कंपनी है। जो पहली कंपनी है उसे नार्थ बिहार बिजली विभाग कह सकते है, दूसरी कंपनी का नाम है उसे साउथ बिहार बिजली विभाग कहते है। इन दोनों कंपनी से ही बिजली पूरे बिहार में आती है। तो इस करके ही सरकार ने टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बिहार का बिजली बिल चेक करेने के लिए बनाया है।
ऑनलाइन बिजली बिल देखने के लिए बिहार बिजली विभाग ने दो ऑनलाइन वेबसाइट बनायीं है, जिससे पहली वाली वेबसाइट नार्थ बिहार का बिजली बिल देखेगी और दूर वेबसाइट साउथ बिहार की बिजली बिल को देखेगी। अगर हम मोबाइल से बिहार का बिजली बिल चेक करना चाहते है। तो बिजली विभाग ने एक बिजली बिल भरने का ऐप्प भी बनाया है। जिससे बिजली बिल भरना और चेक करना काफी आसान है।
तो दोस्तों इसलिए ही आज हम आपको वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करना है और दूसरा मोबाइल ऐप्प से बिजली बिल कैसे चेक करना है बताने वाले है। बिजली बिल चेक करने के लिए आज कल तो दुकान वाले भी पैसे लेने लगे है। अगर आप खुद Bihar Bijli Bill Check Kaise kare बिजली विभाग जाकर बिजली बिल चेक करने जाते है, तो आपका समय और पैसे दोनों ही खर्च है। तो कई लोग यह जानना चाहते है की बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे पर आपको अब फ़िक्र की कोई बात नहीं है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ के बिजली बिल आराम से चेक कर सकते है।
दोस्तों इसलिए ही बिहार बिजली विभाग ने इन दोनों वेबसाइट और ऐप्प को बिजली बिल चेक करने और भरने के लिए बनाया है। जिससे आम जनता बिहार बिजली बिल चेक घर बैठे ही कर सकते है। अगर आपको इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
बिहार में बिजली कौन सी कंपनी उपलब्ध कराती है?
बिहार में इस समय बिजली विभाग की दो कंपनी है, बिहार को बिजली सप्लाई करती है। बिहार बिजली को संभाल करने के लिए इन दोनों कंपनी को अलग – अलग दिशा में बनाया गया है। इन दोनों कंपनी के नाम नीचे लिखे हुए है।
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL)
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें
[wpdatatable id=5]
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन
North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) – अगर आपको नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करना है तो आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आप अपने स्मार्टफोन में गूगल को ओपन करें। इसके बाद इसमें nbpdcl.co.in यह टाइप करके सर्च करें। अगर आपको सीधा ही आधिकारित वेबसाइट पर जाना है। Bihar Bijli Bill Check Kaise kare तो आप इस नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें।
- जब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। फिर आप Instant Payment पर क्लिक करें।
- फिर आप जब Instant Payment को क्लिक करते है बिलकुल Bihar Bijli Bill Check Kaise kareउसके नीचे ही आपको View & Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपसे यह कृपया उपभोक्ता संख्या डालें पूछेगा। इस पर आप अपना उपभोगता संख्या भर दे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपका बिजली बिल निकल जाएगा, इसके बाद आपके सामने Pay Bill और View Bill का ऑप्शन मिलेगा। आपको View Bill पर क्लिक करना है। यहाँ से आपका बिजली बिल डाउनलोड भी हो जाएगा, आप यहाँ से प्रिंट भी कर सकते है।
- आपके सामने पूरे बिजली बिल की डिटेल निकल जायेगी। इसमें आप उपभोगता का नाम, पता और बिजली बिल कितना आया है। सब कुछ ही देख सकते है, आप यहाँ से बिजली बिल भर भी सकते है।
तो दोस्तों आप इस प्रकार आसानी से Bihar Bijli Bill Check Kaise kare और बिजली बिल को भर भी सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह तरीका सरल और आसान लगा होगा।
साउथ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन
South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) South Bihar Electricity Bill Check Online – तो दोस्तों पहले मैंने आपको बताया था की आप Bihar Bijli Bill Check Kaise kare। अब बारी है Bihar Bijli Bill Check Kaise kare। दोस्तों मैंने पहले भी आपको बताया था, की आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। फिर ही आप ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।
- आप अपने मोबाइल पर गूगल को ओपन करें। इसके बाद आप sbpdcl.co.in यह टाइप करें और फिर सर्च कीजिये। अगर आपको सीधा ही आधिकारित वेबसाइट पर जान है तो आप इस नीले रंग के लिंक पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद जब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा इसमें आपको Instant Payment का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपको इसके नीचे ही View & Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- जब आप इस पर क्लिक करते है, तो यह एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे यह कृपया उपभोक्ता संख्या डालें भरने को कहेगा। आपको अपना उपभोक्ता संख्या भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते है, आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आपको इसके नीचे Pay Bill और View Bill का ऑप्शन मिलेगा। आपको View Bill पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा। इस प्रकार से आप अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी ले सकोगे।
- यहाँ से आप अपना ऑनलाइन बिजली बिल भी सकते हो।
इस तरीके से आप अपना Bihar Bijli Bill Check Kaise kare। अगर आपको इसके सम्बन्धी और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
Note : नार्थ बिहार बिजली बिल चेक और साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए, एक ही तरीका अपनाया जाता है। आप इन में से किसी एक को भी पढ़ कर बिहार के नार्थ और साउथ दोनों का ही बिजली बिल चेक कर सकते है।
Bihar bijli bill check kaise karen app
तो दोस्तों अब हम बताने वाले है कि बिहार बिजली बिल ऐप्प (Bihar Bijli BIll App) से आप बिजली बिल कैसे चेक करें देख सकते है। अगर आपको भी Bihar Bijli Bill Check Kaise kare तो आप नीचे लिखी गयी सारी जानकारी को पढ़े।
- पहले आपके मोबाइल में बिहार बिजली बिल ऐप्प डाउनलोड होना चाहिए। आप इस ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर ऐप्प से डाउनलोड कर सकते है। यह बिलकुल फ्री आधिकारित ऐप्प है।
- ऐप्प इंस्टाल हो जाने के बाद आप इस को ओपन करें। जब यह ऐप्प ओपन होगा, आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। लेकिन आपको Instant Bill Payment के ऑप्शन को चुने।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Consumer Id और CA नंबर भरने को कहेगा। आपके पास इन दोनों में से जो भी हो भरें। इसके बाद आपको Pay Details पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपका बिजली बिल निकल जाएगा, आप इस बिल को यहाँ से भर भी सकते है।
आप इस आसान तरीके से Bihar Bijli Bill Check Kaise kare और भर भी सकते है। अगर आपके जैसे और किसी को भी मोबाइल से बिजली बिल चेक करना है। तो आप उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर करें।
FAQ – Bihar Bijli Bill Check Kaise kare
मैं बिहार में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans : बिहार में अपना बिजली बिल चेक करने के लिए, हमे पहले बिजली विभाग की आधिकारित वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना होगा। इसके बाद उस वेबसाइट में उपभोक्ता संख्या को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही बिहार बिजली बिल निकल जाएगा। यहाँ से आप आराम से चेक कर सकते है।
बिहार बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?
Ans : बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपको पहले बिजली विभाग की आधिकारित वेबसाइट sbpdcl.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपना CA नंबर या उपभोक्ता संख्या को भरना होगा। इसके बाद जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आप यहाँ से View Bill पर क्लिक करेंगें। तो आपका आटोमेटिक ही बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा।
मैं घर बैठे बिहार का बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूँ?
Ans : घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बिजली बिल ऐप्प को डाउनलोड करना होगा। ऐप्प इनस्टॉल होने के बाद इसमें कई सारे ऑप्शन मिलेगें। लेकिन आपको Instant Bill Payment बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे यह उपभोक्ता नंबर और CA नंबर भरने के लिए कहेगा। आपको इनमे से एक भर के Pay Details पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका बिजली का बिल निकल जाएगा।
अंत (Conclusion):
तो दोस्तों आज मैंने आपको सिखाया कि आप Bihar Bijli Bill Check Kaise kare सकते है। अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारी वेबसाइट के रोज़ लेटेस्ट अपडेट और जानकारी चाहिए तो आप बेल्ल आइकॉन पर हाँ पर क्लिक कीजिये। अगर आपके जैसे और भी लोगों को यह जानकरी चाहिए तो आप उन्हें शेयर ज़रूर करें। आपको इस पूरी पोस्ट को पढ़ने का धन्यवाद।