मीटर नंबर से अकाउंट नंबर देखे (मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे, मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे, मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले, मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे) Meter Number Se Account Number Check (meter number se account number kaise pata kare, meter number se bijli bill kaise pata kare, meter number se bijli bill kaise dekhe, meter number se account number kaise nikale)
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगें, की meter number se account number kaise pata kare सकते है। तो आपको तो पता ही है की जब हम बिजली बिल चेक करने कर जमा करवाने जाते है। तो बिजली अकाउंट नंबर की जरुरत तो पढ़ती ही है। अगर आपको मैं बता दूँ तो बिजली अकाउंट नंबर पता करना बहुत ही ज़्यादा आसान है। इसके लिए आपको हमारी पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ना होगा। तभी आप अपना बिजली बिल और अकाउंट नंबर निकाल सकेंगें। आपको हमारे बताये गए तरीके से बिजली अकाउंट नंबर को देख सकते है।
तो आपको तो बिजली अकाउंट नंबर के बारे में तो पता ही होगा। की यह बिजली नंबर 12 नंबर का होता है, जिससे आप अपना बिजली बिल बहुत आसानी से चेक और जमा भी कर सकते है। बिजली अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपके पास मोबाइल तो जरूर ही होना चाहिए। बिजली बिल देखने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। तो आज मैं आपको इसके बारे में ही बताने वाला हूँ। की आप अपना मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर कैसे निकाल सकते है। तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ते रहिये।
मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर पता करने के बहुत से तरीके है लेकिन आज मैं आपको बिलकुल आसान तरीके केर बारे में बताने जा रहा हूँ।
- पुराने बिजली बिल पर देख सकते है।
- टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पता कर सकते है।
- अपने बिजली विभाग में जाकर पता कर सकते है।
यह तीन तरीके है जिससे आज मैं आपको meter number se account number kaise pata kare बताने वाला हूँ, आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये। जिससे आपको पूरे तरीके आसानी से समझ आ सके।
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे
- आप अपने बिजली बिल पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। इसके बाद पूछे की आप अपना बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता कर सकते है। इसके बाद आपसे वह कुछ जानकारी पूछेगें जिससे आप अपनी जानकारी उन्हें बताएं। इसके बाद वह आपको थोड़ा सा रुकने को कहेंगे। इसके बाद आपको वह बिजली अकाउंट नंबर बता देंगे।
- आपके घर तो बिजली कनेक्शन जरूर ही लगा होगा। हर महीने बाद तो बिजली बिल भी आता होगा, तो आप उस बिजली बिल पर भी अपना अकाउंट नंबर देख सकते है। अगर आपके घर में कोई यह सब चीज़ें जानता है, तो आप उसे अपना पुराना बिजली बिल दें। meter number se account number kaise pata kare आपके पुराने बिजली बिल में भी आपका अकाउंट नंबर निकल जाएगा।
- आप अपने बिजली बोर्ड या बिजली विभाग में जाएं। जहाँ आपको बिजली कनेक्शन जुड़ा हुआ है। तो आप वहां जाकर कहे की आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर पता करना है। तो आपसे बिजली अधिकारी वेरीफाई करने के लिए आपसे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगेगा।jiske बाद थोड़े से टाइम के बाद वह आपका अकाउंट नंबर आपको बता देगा।
तो दोस्तों आप इस तरह से अपना meter number se account number kaise pata kare बिजली अकाउंट नंबर पता कर सकते है। आपको meter number se account number kaise pata kare बिजली अकाउंट नंबर पता करने के बारे में और कुछ भी जानना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले
- मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के लिए आप अपने नज़दीकी बिजली विभाग में जाएँ, जहाँ आपको बिजली कनेक्शन जुड़ा हुआ है।
- बिजली विभाग जाकर आप बिजली अधिकारी से अपना बिजली अकाउंट को पूछिए।
- इसके बाद बिजली अधिकारी आपसे मीटर नंबर, पुराना बिजली बिल, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगेगा। आपको यह सब चीज़ें उसको दे देनी है।
- इसके बाद आपसे वह थोड़ा सा समय मांगेगा। आप थोड़ा सा रुक जाएँ।
- फिर बिजली अधिकारी आपको आपका बिजली अकाउंट नंबर बता देगा। फिर आप अपना अकाउंट नंबर से बिजली बिल भी चेक कर सकते है और जमा भी कर सकते है।
तो दोस्तों आप अपना मीटर नंबर से ऐसे बिजली अकाउंट नंबर निकाल सकते है। meter number se account number kaise pata kare अगर आपको इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके पूछ भी सकते है। जिसका उत्तर हम जल्दी ही आपको देंगे।
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे
- मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य की अधिकृत वेबसाइट पर जाएँ। अगर मेरा आर्टिकल कोई उत्तर प्रदेश का व्यक्ति पढ़ रहा है। तो आप हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अब आपको नीले रंग की आधिकारित वेबसाइट दिख रही होगी आपको इस पर क्लिक करना है। आप सीधा ही आधिकारित वेबसाइट पर पहुंच जायेगें – आधिकारित वेबसाइट
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। आपको इसके नीचे ही बिल भुगतान / बिल देखे पर क्लिक करना है। जैसे इस स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
- फिर आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा। आपको इसमें अपना अकाउंट नंबर भरना है। जो आपने बिजली अधिकारी से पुछा था। इसके बाद आपको इमेज वेरिफिकेशन meter number se account number kaise pata kare कोड को भरना है। फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल निकल जाएगा। पर यह बिल की जानकारी थोड़ी ही होगी।
- अगर आपको बिजली बिल की पूरी जानकारी चाहिए तो आप VIEW / PRINT RECEIPT पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जायेगी। आप अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।
इस तरह से आप मीटर नंबर से अपना meter number se account number kaise pata kare बिजली बिल चेक कर सकते है। यहां से आप अपना बिजली बिल जमा भी कर सकते है। meter number se account number kaise pata kare आप इस आर्टकिल को और भी लोगों को शेयर करें।
FAQ – meter number se account number kaise pata kare
मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल सकते है?
आप मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल सकते है। इसके लिए आप अपने राज्य की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। अपना बिजली मीटर नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा।
मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे पता करें?
मीटर नंबर से बिजली बिल पता करने के लिए आप अपने राज्य की आधिकारित वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद आप बिल भुगतान / बिल देखे पर क्लिक करें। इसके बाद आप मीटर नंबर इसमें भरें। फिर इमेज वेरिफिकेशन कोड को भी भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बिजली बिल निकल जाएगा। आप यहाँ से अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के लिए आप अपने नज़दीकी बिजली विभाग जाएँ। वहां आप बिजली अधिकारी से अपना बिजली अकाउंट नंबर पूछिए। इसके बाद आपसे वह मीटर नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पुराना बिजली बिल देदे। इसके बाद आपसे वह थोड़ा सा समय लेगा। इसके बाद आपको वह अकाउंट नंबर बता देगा।
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर निकालने के लिए आप अपने मोबाइल पर बिजली विभाग टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करें। उन्हें कहे की आपको अपना अकाउंट नंबर पता करना है। आपसे वह जरुरी दस्तावेज मांगेगा, इसके थोड़े से समय के बाद आपको वह बिजली अकाउंट नंबर बता देगा।
बिजली अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
बिजली अकाउंट नंबर 12 अंको का होता है।
ग्रामीण क्षेत्र बिजली अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
ग्रामीण क्षेत्र बिजली अकाउंट नंबर 12 अंको का होता है।
शहरी क्षेत्र बिजली अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
शहरी क्षेत्र बिजली अकाउंट नंबर 10 अंको का होता है।
Meter Number Se Account Number Kaise Pata Kare – तो दोस्तों आज मैंने आपको सिखाया की मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें और मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें सिखाया है। तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपन अकाउंट नंबर आसानी से इन तरीकों से निकाल सकते है। बिनाmeter number se account number kaise pata kare कोई पैसे खर्च और समय खर्च के कर सकते है। meter number se account number kaise pata kare अब आप सभी उपभोक्ता बिजली अकाउंट नंबर मीटर नंबर से ही निकाल पायेंगें। मैंने जो आपको तरीके बताएं है, मुझे आस है की आपको यह तरीके बहुत अचे और आसान लगे होंगे।
आपके जैसे किसी और भी व्यक्ति को ऐसी ही जानकारी चाहिए। तो आप उसे यह पोस्ट जरूर शेयर करें। जिससे आप उनकी भी मदद कर सकें। आप यह तरीके और भी लोगों को शेयर करें। अगर आपको meter number se account number kaise pata kare इसके बारे में और कुछ भी पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमारी नयी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को रोज़ विजिट meter number se account number kaise pata kare कर सकते है। आपका इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने का धन्यवाद।